Saturday, March 21, 2015

-:जीवन के पल :-



-:जीवन के पल :-
धीरे धीरे तू चल
रे जीवन के पल
कि कोई आता है ।
है बहुत वो करीब
जीवन है खुशनसीब
मेरे दिल को भाता है।
रूठकर न गया कहीं
थोड़ी देर ओझल सही
फिर वो मुझे बुलाता है।
है सामने नहीं कहीं   
उनकी साया ही सही
मीठी याद दिलाता है ।
आँसू न छलके कहीं  
हंसी न सरके कहीं
हमें सीने से लगता है।
भूल जाऊँ उन्हे कैसे
हर पल सांस है जैसे
धड़कन बन धड़कता है ।
मिलने जाऊँ तो कहाँ
न जाने है किस जहाँ
दूर से ही मुस्कुराता है।
करूँ गर कभी कोई खता
मानो उसे है नहीं वो पता
सब छुपा हमें हँसाता है ।
रूठ जाऊँ गर मैं कभी
आँखों में वो लेकर नमीं
फिर वो धीरे से मनाता है।  -
प्रकाश यादव “निर्भीक”
बैंक ऑफ बड़ौदा
बड़ौदा -20-03-2014

Thursday, March 19, 2015

-:अक्सर ख्यालों में :-




अक्सर ख़यालों में आना आपका अच्छा लगता है
कुछ देर ही सही पर साथ आपका अच्छा लगता है

वो बातें वो मुलाकातें जो रह गई अधूरी अब तलक
ख्वाबों में ही गुफ़्तगू कर आपसे वो सच्चा लगता है

जिंदगी के रफ्तार में मशगूल हो गए हम इस कदर
जीवन का हर रिश्ता अब तो बस कच्चा लगता है

निभानी है दुनियादारी बस यही सोच कर चलना है
छल प्रपंच भरी दुनियाँ में तो प्यारा बच्चा लगता है

हुई न मुलाक़ात आपसे सफर के आखरी मुकाम पे
शायद सपनों में ही मिलते रहेंगे अब ऐसा लगता है

छोड़ दे मुहब्बत अब गम की दरिया से तो “निर्भीक”
बाबूजी संग मुस्कुराना सदा सबको अच्छा लगता है

                                          प्रकाश यादव “निर्भीक”
                                          बैंक ऑफ बड़ौदा ,
                                          बड़ौदा 18-03-2015
 

Tuesday, March 17, 2015

-:अनछूए अहसास:-



 
आज  नदिया किनारे,
 पेड़ के छाव में
बैठा नितांत अकेला
दुनिया के भीड़ से दूर,
खो गया जीवन के
सुनहरे अतीत के आँगन में
 मंद मंद बहती
बयारों का सकूँ भरा
एक मधुर अहसास के बीच,
कल कल बहती धारा
जीवन के हर धड़कन के साथ
 निहारता रहा जीवन के
उस पलछिन को
जिनकी मधुर यादें
अनछूए अहसास लिए 
स्मृति पटल पर अंकित है,
रुकती नहीं एक भी धारा
किसी के इंतजार में
जो चला गया छोड़कर
या कभी था जो साथ में
जीवन के हर धारा के साथ
है वो मौजूद इन फिज़ाओं में
जिसके स्पर्श मात्र से
महसूस होने लगता है
रूह को होना उनका
इर्द गिर्द उनके 
विभिन्न रूपों में .....

                  प्रकाश यादव “निर्भीक”
                 बड़ौदा 14-03-2015